बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत निकाली जनजागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें

21 सितम्बर, 2024 बागेश्वर। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगरपालिका परिषद बागेश्वर के सहयोग से 81 यू0के0 बटालियन एन0सी0सी0 बागेश्वर के कमान अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में वि० मो0 जो0 स्मा०रा०इ0का0 बागेश्वर एवं रा० बा०इ0का0 बागेश्वर के जूनियर/सीनियर डिवीजन एन0सी0सी0 कैडेटों व एन0एस0एस0 स्वंयसेवियों द्वारा तहसील परिसर बागेश्वर से नगर पालिका परिषद बागेश्वर तक आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली निकाली। रैली को ब्राण्ड एम्बेसडर वृक्षमित्र किशन मलड़ा, फड़ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष किशन राम, निशा देवी, प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी, एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी मंजू होलरिया, अंजू कालाकोटी आदि ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र “हमे चाहिए कैसा बागेश्वर-स्वच्छ बागेश्वर सुन्दर बागेश्वर”, “हमें चाहिए कैसा उत्तराखण्ड-स्वच्छ उत्तराखण्ड सुन्दर उत्तराखण्ड”, “हमें चाहिए कैसा भारत-स्वच्छ भारत सुन्दर भारत”, “सुनों गौर से दुनिया वालों-नदियों में न कूड़ा डालों”, “यदि हाथ में होगा थैला-नहीं होगा बागेश्वर मैला” आदि प्रेरणास्पद नारों के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे थे। रैली को सम्बोधित करते हुए पर्यावरणविद् किशन मलड़ा ने बागेश्वर नगर की जनता से अपील की कि वे अपने नगर को, अपने नगर की सड़कां को, अपनी नदियों को साफ-सुथरा रखें, कूडे को कूड़ेदान में निस्तारित करें, अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति कुछ एक पेड़ लगायें तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प भी ले तथा उनकों बढ़ता हुआ देखें। जलश्रोतो के आसपास हमें सफाई रखनी चाहिए।

सफाई निरीक्षक रजत कुमार ने बताया कि कल दिनांक 22 सितम्बर, 2024 को नगर पालिका परिषद बागेश्वर में नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की स्वच्छता पर आधारित पेन्टिग प्रतियोगिता होगी।

विद्यालय प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पांच छात्रों की माताओं मुन्नी जोशी, चन्द्रकला, पुष्पा देवी, दुर्गा देवी व अनीता देवी को कमला नेहरू पुरस्कार के तहत एक-एक हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर राजेश आगरी, हेमलता लोहनी, सविता जोशी, नेहा जोशी, राजवीर, ओम प्रकाश, मुन्ने लाल आदि लोग उपस्थित थे।

Ad