बागेश्वर:सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत निकाली जनजागरूकता रैली भाषण, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



23 मई, 2025 बागेश्वर। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग बागेश्वर के तत्वावधान में विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ0का0 बागेश्वर के स्टैण्डर्ड क्लब के छात्र-छात्राओं व एन0सी0सी0 कैडेटों ने जन-जागरूकता रैली निकाली तथा “सड़क दुर्घटना हमारा दायित्व विषय पर भाषण, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में नेहा पाण्डे, रोशनी, अंजली मेर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में गौरव कुमार आर्य, गौरव जोशी, ललित सिंह ने तथा चित्रकला प्रतियोगिता में योगेश कुमार, गीतांजली मेर, श्वेता हालदार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में घायल की मद्द करने के लिये आपको विशेषज्ञ होने की जरूरत नही है सिर्फ प्राथमिक चिकित्सा की बुनियादी बातें जानने से जान बचाई जा सकती है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति से उत्साहजनक बातें करनी चाहिये तथा प्राथमिक चिकित्सा देने के बात तुरंत चिकित्सालय पहुंचाने की व्यवस्था करने में मद्द करनी चाहिये। समाज में पुलिस के चालान से बचने के लिये प्लास्टिक से बनी हुई हल्की बिना गुणवत्ता की हैलमेट उपयोग में लाई जाती है जबकि हैलमेट सर की सुरक्षा के लिये है उसे भारतीय मानक ब्यूरों के द्वारा प्रमाणित जिसमें आई0एस0आई0 का मार्क हो जो उचित गुणवत्ता की हो विश्वसनीय हो तथा सर के लिये सुरक्षित हो उसे ही इस्तेमाल करना चाहिये। स्टैण्डर्ड क्लब के छात्र बी0आई0एस0 केयर ऐप के माध्यम से आई0एस0आई0 मार्क, हॉल मार्क तथा आर मार्क की पहचान हेतु सी0एम0एल0 नम्बर, एच0यू0आई0डी0 नम्बर तथा सी0आर0एस0 नम्बर की भी जानकारी समाज में साझा कर रहे हैं ताकि लोग भारतीय मानक ब्यूरों के द्वारा प्रमाणित जो उपयोग हेतु सुरक्षित हो, उचित गुणवत्ता की हो तथा विश्वसनीय हो उन्हीं वस्तुओं का उपयोग करें। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी संजय टम्टा ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाईल में बात नहीं करनी चाहिये। निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन नहीं चलाना चाहिये तथा निर्धारित संख्या से अधिक सवारी नहीं बैठानी चाहिये। नशे अथवा नींद की हालत में वाहन नही चलाना चाहिये। चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल करना चाहिये।

रैली में शामिल छात्र सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, सड़क का किनारा-जीवन का किनारा आदि प्रेरणास्पद नारों से जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे थे। इस अवसर पर राजेश आगरी, हेम जोशी, सुरेश राम, सुशीला रावत, महिपाल सिंह खेतवाल आदि लोग उपस्थित थे।



