प्रदेश सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर इस दिन होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें

स्कूल खुलते ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा स्कूलों को खोलने के लिए फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। देहरादून के विजय सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा कि राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का संकट जारी है पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगी है ऐसे में स्कूलों को खोलने का सरकार का यह निर्णय गलत है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिका तहसील कैबिनेट के निर्णय के बजाय संबंधित शासनादेश को चुनौती देने को कहा ।जिस पर मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति आर एस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ में हुई। याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि उन्होंने कैबिनेट के फैसले को चुनौती देते हुए 29 जुलाई को याचिका दायर की है सरकार ने संबंधित जी ओ 31 जुलाई को जारी किए हैं ऐसे में उन्हें जनहित याचिका में संशोधन का समय दिया जाए। जिस पर हाईकोर्ट ने उन्हें संशोधन का समय दिया है। साथ ही अगली सुनवाई 4 अगस्त के लिए तय की गई है।

Ad