उत्तराखंड : खेतीखान के राहुल ने लगातार दूसरी बार पास की UGC नेट परीक्षा

ख़बर शेयर करें

चम्पावत जिले के खेतीखान गांव निवासी है राहुल और खेतीखान से ही इनकी इंटरमीडिएट तक की पढाई हुई है। जिसके बाद स्नातक लोहाघाट डिग्री कॉलेज और स्नातकोत्तर UOU हल्द्वानी से किया है। इन्होंने एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी से गाइडेंस एवम कॉउंसलिंग में डिप्लोमा करने के बाद जून 2024 में नेट परीक्षा पास की और उत्तराखंड पीएचडी एग्जाम में भी सफलता प्राप्त की।वर्तमान में राहुल अपना शोध कार्य एस एस जे कैंपस अल्मोड़ा से प्रोफेसर मधुलता नयाल मैडम के संरक्षण में कर रहें हैं।

राहुल अपनी इस सफलता का श्रेय माता रेखा पाण्डेय, पिता गिरीश चन्द्र पाण्डेय ,

दादाजी सतीश चंद्र पाण्डेय, चाचाजी मनोज पाण्डेय , प्रमोद पाण्डेय बहन वेदिका और भावना , जीजाजी योगेश जोशी , तथा गुरु गोपाल मनराल जी , प्रोफेसर मधुलता नयाल, प्रोफेसर रीतू मित्तल और डॉ किरन कर्नाटक को देते हैं।इनका लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपचार तथा कॉउंसलिंग को उपलब्ध कराना और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। राहुल अपना शोध कार्य भी ग्रामीण परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए करना चाहते हैं।

Ad Ad