देहरादून :(बिग न्यूज) इन 6 जिलों में कभी भी शुरू हो सकती है बारिश

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में आज से दून समेत छह जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी कुछ जिलों में बारिश होगी। 19 और 20 फरवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान भी जारी किया है। दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार शाम राज्य में अगले दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें शनिवार को देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को भी कुछ स्थानों पर इस तरह का मौसम रहेगा।वहीं, 19-20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है और इससे लगातार बढ़ रहे तापमान में कुछ गिरावट आने का अनुमान है। दून के पर्वतीय इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे। दून में दिन का तापमान 26 डिग्री और रात का तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

Ad Ad