उत्तराखंड: धारचूला में बारिश का कहर, पिथौरागढ़ धारचूला मार्ग पर पहाड़ का मालवा गिरा

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़: बारिश का असर पहाड़ों पर देखने को मिल रहा है ही बारिश ने सीमांत क्षेत्र धारचूला में अपना रौद्र रूप दिखाया है जहां आई बरसात ने धारचूला शहर में तबाही मचाया है जहां मालवा लोगों के घर और दुकानों में घुस गया. यही नहीं बारिश से पिथौरागढ़ धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से भारी भरकम मालवा आने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गया है जिसे जिला प्रशासन और बीआरओ टीम ने कई घंटे के मशकत के बाद सड़क खोला है.बारिश से एलधारा चट्टान का मलबा मल्ली बाजार में भर गया. सड़कें, नालियां मलबे से पट गई हैं कीचड़ से पटे बाजार में व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं.

आक्रोशित धारचूलावासियों ने सुरक्षात्मक कार्य जल्द पूरे नहीं कराये जाने पर सिंचाई विभाग कार्यालय में ताला लगाने की चेतावनी दी है. धारचूला नगर के समीप नेशनल हाइवे से लगी एलधार चट्टान दो वर्ष पूर्व दरक गई थी जिससे आधा दर्जन मकान ध्वस्त हो गये और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे. ऐसे में एक बार फिर से बारिश ने लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.दो वर्ष पूर्व आपदा का कहर झेल चुके मल्ली बाजार के लोगों को चिंता सताने लगी है.उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र ने कहा है कि जल्द सुरक्षात्मक कार्य नहीं कराये गये तो सिंचाई विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर दी जायेगी.वही धारचूला पिथौरागढ़ मार्ग पर चट्टान गिरने से हाईवे बंद रहा जहां काफी कठिनाई के बाद जिला प्रशासन ने मशीन लगाकर हाईवे को खोला है हाईवे बंद हो जाने से पर्यटक और स्थानीय लोगों के साथ-साथ आदि कैलाश जाने वाले यात्री भी फंसे रहे.

Ad Ad