उत्तराखंड: देहरादून समेत छह जिलों में बारिश पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में बदला मौसम: देहरादून समेत छह जिलों में होगी बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना।
उत्तराखंड-.उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फ़बारी की संभावना है।देहरादून समेत छह जिलों में बारिश का अलर्ट⤵️
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बर्फबारी होने संभावना है।



