उत्तराखंड :(बिग न्यूज) सूबे के इन जनपदों में बारिश के आसार

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में शुक्रवार से बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 अप्रैल को प्रदेशभर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। 13 अप्रैल को कुमाऊं मंडल के जिलों में बारिश के आसार हैं। 14 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कई जगह ओले भी पड़े। मैदानी इलाकों में कुछ जगह तेज हवाएं चलीं। दून में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि 11 और 12 अप्रैल को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल के अलावा चंपावत में 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Ad Ad
Ad