उत्तराखंड: सूबे के इन जिलों में बारिश-हिमपात का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग के ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज चमोली, उत्तरकाशी ओर पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. जबकि हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाया रहेगा. इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही यात्रियों को सावधानी से वाहन चलाने की हिदायत दी गई है.बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था. बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर पारा गिरेगा. बीते रोज देहरादून के तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Ad Ad