उत्तराखंड: (मौसम) सूबे में आज इन जिलों में बारिश के आसार


मौसम अपडेट- देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी।
उत्तराखंड- प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में लैंड स्लाइड की घटनाएं देखने को मिली। वहीं अब मौसम विभाग के द्वारा ताजा अपडेट जारी किया गया है जिसे लेकर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है लेकिन आने वाले दिनों में मौसम करीब सामान्य ही रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 4,5 और 6 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और इसके साथ ही सभी पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।



