बागेश्वर -जिले के ग्राम असों-मल्लाकोट के मूल निवासी अभिजीत सिंह मनकोटी ने पास की सिविल सर्विस परीक्षा
बागेश्वर जिले के ग्राम असों-मल्लाकोट के मूल निवासी अभिजीत सिंह मनकोटी ने सिविल सर्विस परीक्षा उत्रीर्ण कर ली है I
अभिजीत सिंह मनकोटी ने upsc की इस परीक्षा में 586 रैंक हासिल की हैI अभिजीत ने अपननी इंजिनियरिंग की पढ़ाई पुणे से की हैI
अभिजीत बचपन से ही मेधावी रहे हैं I सिविल सर्विस की तैयारी उन्होंने बेसिक किताबें पढकर व इन्टरनेट द्वारा की I सिविल सर्विस मैं उनके विषय राजनितिक शास्र व इंटरनेशनल रिलेशन थे I
उनके पिता आनंद सिंह मनकोटी केन्द्रीय रेशम विभाग में कार्यरत थे I उनकी एक बहन(अपराजिता) है जिनकी शादी हो चुकी है Iउनकी माताजी का निधन 13 शाल पहले हो चुका था I
उनकी सफलता पर उनके गांव असों – मल्लाकोट व इलाके में खुशी की लहर है और उनके upsc पास करने से गांव के युवाओं में भी इस परीक्षा को लेकर हौसला मिलेगा
अभिजीत की बुआजी श्रीमती भगवती देवी ने गांव मे मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।