रानीखेत की मेघा पंत का असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी पद पर चयन, वर्तमान में नायब तहसीलदार के पद पर हैं तैनात
रानीखेत – रानीखेत की मेघा पंत का असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के पद पर चयन हुआ है। वर्तमान में वे नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।
मेघा यहां सिद्ध पीठ मां झूला देवी मंदिर परिसर मालरोड की रहनेवाली हैं। उनकी माता श्रीमती हेमा पंत और पिता पं शम्भू दत्त पंत सिद्ध पीठ मां झूला देवी मंदिर की व्यवस्था देखते हैं। मेघा पंत वर्तमान में पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। बता दें, मेघा पंत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा -2021 में श्रेष्ठतम सूची में सातवां स्थान हासिल कर नायब तहसीलदार बनी थीं।उनकी इस सफलता पर नगर के प्रबुद्धजनों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।