बागेश्वर:जनपद के राशन कार्ड धारकों को 30 नवंबर तक ई-केवाईसी करानी होगी
बागेश्वर
जनपद के राशन कार्ड धारकों को 30 नवंबर तक ई-केवाईसी करानी होगी। जिला पूर्ति अधिकारी जीबी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी राशन कार्ड धारक/यूनिट को अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता की दुकान पर उपस्थित होकर अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से करानी होगी।
उन्होंने बताया कि जो बहुत ज्यादा बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमार हैं, या किसी अन्य कारण से बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए उचित दर विक्रेता की दुकान पर नहीं जा सकते ऐसे राशन कार्ड धारक अपने-अपने ग्राम पंचायत में स्थित उचित दर विक्रेताओं को अपना नाम, पता, आधार नंबर व राशन कार्ड नंबर नोट करवा सकते हैं। उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी पूरा करा लेने की अपील की है, ताकि भविष्य में राशन वितरण संबंधी किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

