उत्तराखंड- प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी , आज बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन, सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा कर दिए ये निर्देश
दहरादून-प्रदेश में आज मसूनी वर्षा ने जहां खूब कहर ढाया वहीं मौसम विभाग से आज की उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी खबर है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग सबसे ज्यादा बागेश्वर, नैनीताल ओर पिथौरागढ़ मैं भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 29 और 30 जून को इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है ऐसे में नदी नाले के पास नहीं जाए और नदी नाले के पास रहने वाले परिवार अपने सुरक्षित जगह पर चले जाएं. उत्तराखंड में मानसून की पहली भारी बारिश में जगह-जगह भूस्खलन की घटनांए हुईं। वहीं, केदारनाथ मार्ग पर बुधवार को भूस्खलन की चपेट में एक वाहन के आने से महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए।अहमदनगर की रहने वाली 62 वर्षीय पुष्पा मोहन भोंसले के रूप में हुई है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की।उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों में जेसीबी, सैटेलाइट फोन, खाद्य सामग्री एवं आवश्यक दवाओं की व्यवस्था रखे जाने के भी निर्देश दिए।