बागेश्वर: विभाजन की विभीषिका का दंश झेल चुके लोगों को किया याद

ख़बर शेयर करें

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में हिंसा, उन्माद की भेंट चढ़े अपने मान-सम्मान और प्राण की आहूति देने वाली प्रत्येक पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विभाजन की उस विभीषिका को याद करके हम सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए, एकजुट और सशक्त भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं, जिससे फिर कभी इस देश को ऐसे कठिन दौर से न गुज़ारना पड़े।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर विभाजन का दंश झेलने वाले अपने लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ और दोनों देशों के बीच अभूतपूर्व पलायन हुआ। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को देश के बंटवारे के बाद लोगों को होने वाली पीड़ा के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए और इसे हम जन—जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

Ad Ad