जनपद बागेश्वर पुलिस का सभी पशु स्वामियों से निवेदन –

ख़बर शेयर करें

“ऑपरेशन कामधेनु”


➡️अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवायें।
➡️अपने पशुओं को सड़कों में आवारा न छोड़े।
➡️आवारा पशुओं के कारण यातायात अवरुद्द एवं दुर्घटनायें होने की पूर्ण सम्भावना रहती है।
➡️कुछ पशु स्वामियों द्वारा अपने दुधारु गायों के दूध न देने के पश्चात सड़कों पर आवारा छोड़ दिया जाता है। अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा न छोड़कर अपने घर की गौशाला में ही रखर पालन पोषण करे।

 ➡️उक्त बातों का पालन न करने पर सम्बन्धित पशु स्वामी के विरुद्व उत्तराखण्ड़ गोवंश संरक्षण अधिनियम- *2007* एवं गोवंश संरक्षण (संधोधन) अधिनियम- *2015* के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


Ad Ad