बागेश्वर:राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार@150 अभियान की तैयारियों की समीक्षा,

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

📌 राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार@150 अभियान की तैयारियों की समीक्षा
📌 नशा मुक्ति अभियान को जन-आंदोलन के रूप में संचालित किए जाने के निर्देश

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर Sardar@150 Campaign एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में सीडीओ आर.सी. तिवारी ने अवगत कराया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद में 04, 05 एवं 08 नवम्बर को क्रमशः कौसानी, कपकोट और बागेश्वर में एकता पदयात्रा आयोजित की जाएगी। पदयात्रा में युवाओं, छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मार्ग की सफाई, सुरक्षा, पोर्टेबल शौचालय एवं #Sardar@150 सेल्फी स्टैंड की व्यवस्था रहेगी।

जिलाधिकारी ने 06 नवम्बर को गरुड़ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने व विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति एवं तंबाकू मुक्त अभियान को केवल औपचारिक कार्यक्रम न रखकर समाज में वास्तविक चेतना उत्पन्न करने का माध्यम बनाया जाए। चिकित्सकों, पुलिस अधिकारियों एवं प्रेरक वक्ताओं द्वारा विद्यालयों और युवाओं में संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा विद्यालयों की परीक्षा व्यवस्था प्रभावित न होने देने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सीडीओ आर.सी. तिवारी, एसीएमओ डॉ. दीपक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या, क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad