उत्तराखंड:कुमाऊं मंडल के इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में अभी भी भारी बरसात की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते कुमाऊं मंडल के पांच जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल व उधमसिंह नगर में स्कूलों में 8 जुलाई यानी सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी रीना जोशी ने देर शाम आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में हल्की व भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे जाएंगे।

चंपावत में जिला अधिकारी नवनीत पांडे, बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल, नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना सिंह व उधमसिंह नगर में जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने भी कल स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं।

सूबे में लगातार बारिश का दौर जारी है कुमाऊं मंडल में भी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है वर्षा के चलते जहां नदियां उफान में हैं वहीं कई सड़कें भी बाधित हो रही है ।