बागेश्वर: देवकी लघु वाटिका राष्ट्रीय कुमाउनी पुस्त्कालय मंडलसेरा- के पाचवे स्थापना दिवस पर आयोजित पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्टी
25 दिसंबर 2024 ऋतु परिवर्तन बड़े दिन के शुभअवसर पर देवकी लघु वाटिका राष्ट्रीय कुमाउनी पुस्त्कालय मंडलसेरा- के पाचवे स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्टी के साथ अपनी बोली भाषा संस्कृति के विकास के लिए काव्य पाठ किया गया जिसमें श्री राजेश चंद्र पांडेय, गोपाल बोरा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, किशन मलड़ा, अर्जुन प्रसाद,हेमलता, अंजू द्वारा कविता पाठ किया गया किशन सिंह मलड़ा द्वारा सभी का आभार करते हुए पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मानवीय सामाजिक पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाने समय- समय पर विचार गोष्टियों के माध्यम से जीवन की उपयोगिता को और अधिक समझने के अवसर प्रदान होते हैं जिनमें सब की भागीदारी अहम योगदान देती है स्थानीय नन्हे बालक, बालिकाओं ने अनेकों किताबों को देखा पढ़ा कवियों को अजवायन, परिजात,तुलसी आदि के पौधे भेट देते हुए अपनी -अपनी भरपाई आजीवन बरकरार रखने की बात कही गई जहाँ देवकी देवी, रमा देवी, ममता, मनिषा, प्रकृति, इश्वरा, आशा देवी, प्रशांत मलड़ा, कोमल खेतवाल, हेमंत मलड़ा, देश दीपक, शंकर राम, शौलेन्द्र सिंह चौहान, राजेंद्र मलड़ा, राम सिंह, भजन सिंह,टीना आदि का सहयोग रहा।