उत्तराखंड: इन इलाकों में तैनात 8 शिक्षकों की सेवा समाप्त

ख़बर शेयर करें

कालसी/चकराता (देहरादून)। जौनसार बावर के कालसी और चकराता ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में तैनात आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित रहने के बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। कालसी में तैनात शिक्षक अंबे शुक्ला, निशा यादव, सोनिया वर्मा, मधु खुराना, मौसमी थापा, गोविंद कुमार शर्मा, देवेश्वरी बेलवाल लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे थे। कालसी के खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने बताया, शिक्षकों की सेवा समाप्ति के संबंध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटी-कनासर की कला शिक्षिका नजाकत सुल्ताना भी लंबे समय से अनुपस्थित चल रही थीं।