जनपद बागेश्वर में शौर्य दिवस (कारगिल विजय दिवस) अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,की गई कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित



बागेश्वर, जनपद बागेश्वर में शौर्य दिवस (कारगिल विजय दिवस) अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर तहसील परिसर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह विष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने शहीदों को सलामी भी दी।

तत्पश्चात, तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों ने सहभागिता की।

मुख्य कार्यक्रम स्वराज भवन नुमाइशखेत में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य, साहस और संकल्प का प्रतीक है। विषम परिस्थितियों में भारतीय सैनिकों ने अद्भुत वीरता का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
जिलाधिकारी ने बच्चों से राष्ट्रहित और समाजहित में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की।

कार्यक्रम में कारगिल शहीद नायक राम सिंह बोरा के प्रतिनिधि कुंदन सिंह रावत को जिलाधिकारी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग करने वाले तुषार गोस्वामी, योगेश कुमार, कोमल, अनीशा तथा निबंध व भाषण प्रतियोगिता में चेतना, कनिका, सोनाली, पवनेश, अदित्य, हिमांशु, लक्षिता, भूमिका को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें शौर्य और देश प्रेम की भावनाएं झलकीं।
सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आनंद गिरी ने बताया कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवानों और बागेश्वर जनपद के 3 वीर सैनिकों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हम इन वीर सपूतों को कोटिशः नमन करते हैं।
इससे पूर्व, शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर भागीरथी मंडलसेरा बाईपास से डिग्री कॉलेज गेट तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही तहसील परिसर से नुमाइशखेत तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर एडीएम एन.एस. नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह, वृक्ष मित्र किशन सिंह, संजय साह जगाती, पूर्व सैनिकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



