बागेश्वर:स्वरोजगार समय की जरूरत : शिव सिंह बिष्ट

बागेश्वर। दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वरोजगार समय की जरूरत है। इसके लिए हमें अपने हुनर को पहचानना होगा। सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें मानदेय भी दे रही है। विधायक पार्वती दास ने कहा कि सरकार महिलाओं को दक्ष बनाकर ल रोजगार की दिशा में हुनरमंद बना रही है । इसके लिए हमे पूरे मनोयोग से सीखने की जरूरत है।
जन शिक्षण संस्थान, बागेश्वर द्वारा गंगा शिक्षा सदन गगरीगोल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण केन्द्र शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट विधायक पार्वती दास नगर पंचायत अध्यक्ष, भावना वर्मा, ब्लॉक प्रमुख, हेमा बिष्ट, ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व युवाओं के लिए कई रोजगारपरक योजनाएं लागू की है।जिसके लिए सभी को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार अपनाएं। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी शंकर सिह दुग्ताल ने बैंक की योजनाओं विस्तृत जानकारी देते हुए लाभार्थियों को बैंकिंग ऋण के बारे में बताया। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी ने कौशल विकास, टाइम मैनेजमेंट सहित सेवायोजन के तहत चलाये कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने अतिथियों का शॉल, पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान 160 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं हैंडीक्राफ्ट मंत्रालय द्वारा बनाये गए आर्टीजन कार्ड वितरित किये गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्र तिवारी ने किया इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, हेम वर्मा,, राजेन्द्र नेगी, दिनेश नेगी, विपिन जोशी, चित्रा वर्मा,
नरेन्द्र खेतवाल, चन्दू नेगी, विक्रमजीत सिंह, आनन्द सिंह दीक्षा, श्वेता, खष्टी, रीतू पन्त आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

