त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न छह जोनल मजिस्ट्रेट और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कुल 168 पीठासीन अधिकारी, 168 मतदान अधिकारी प्रथम, 168 द्वितीय, 168 मतदान अधिकारी तृतीय और 168 मतदान अधिकारी चतुर्थ ने लिया भाग

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीडी पांडे परिसर स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण में विकासखंड कपकोट के समस्त नामित मतदान कार्मिकों ने भागीदारी की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छह जोनल मजिस्ट्रेट और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कुल 168 पीठासीन अधिकारी, 168 मतदान अधिकारी प्रथम, 168 मतदान अधिकारी द्वितीय, 168 मतदान अधिकारी तृतीय और 168 मतदान अधिकारी चतुर्थ ने भाग लिया।

शनिवार को आयोजित सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न चरणों, मतदान से पूर्व की तैयारी, मतदान के दौरान की जाने वाली गतिविधियां और मतदान के उपरांत की आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मतदान सामग्री की सूची का सत्यापन, आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति, पीठासीन अधिकारी की डायरी का संधारण, मतपत्र लेखा और पेपर सील लेखा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में नोडल प्रशिक्षण/सीईओ गजेंद्र सिंह सोन, डीडीओ संगीता आर्या, मास्टर ट्रेनर दीप चंद्र जोशी और डॉ. राजीव जोशी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad