बागेश्वर: जिला योजना में आवंटित बजट के सापेक्ष अब तक विभागों द्वारा 60 फीसदी से अधिक की धनराशि खर्च
बागेश्वर विकास कार्यों को गति देने के लिए जिला योजना में आवंटित बजट के सापेक्ष अब तक विभागों द्वारा 60 फीसदी से अधिक की धनराशि खर्च कर ली है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में भी नियमित मॉनिटरिंग से अपेक्षित सुधार हुआ है। प्रगति को बरकरार रखने के लिए विभागों को तत्परता से कार्य करने पर जोर दिया गया। गुरुवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला सेक्टर,राज्य सेक्टर,केन्द्रपोषित एंव बाहृय सहायतित योजना और बीस सूत्रीय कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक हुई।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग से कई मदों में सुधार हुआ है। लेकिन प्रगति को बरकरार रखने के लिए विभागों को तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सी श्रेणी में लघु सिंचाई विभाग को सिंचन क्षमता का सृजन करते हुए इस माह के अंत तक बी श्रेणी में आने के सख्त निर्देश दिए।
जिला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं शिक्षा को नए आंगनबाड़ी केंद्र,स्कूल मरम्मत के कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रेरित करने के निर्देश दिए। खेल विभाग को ताइक्वांडो हाल निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। उद्यान विभाग,उरेड़ा,रेशम विभाग को लाभार्थी परक योजनाओं में तेजी लाने के साथ ही जल संस्थान,पशुपालन,मत्स्य सहित अन्य विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण करते हुए आवंटित धनराशि को नियमानुसार व्यय में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला योजना में जल निगम,लोक निर्माण विभाग,डेयरी,वन,सिंचाई,स्वास्थ्य,लघु सिंचाई,सहित कई विभागों का खर्चा कम हुआ है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाते हुए आवंटित बजट को जल्द पूरा खर्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो विकासात्मक कार्य पूर्ण हो गए है उनके भुगतान के कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित,बाहृय सहायतित योजना की भी गहनता से समीक्षा की। उसके बाद सारा की प्रगति की भी समीक्षा की। विभागों को जल स्रोतों के पुनरोद्धार के लिए बड़े कार्यो का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालयों को साफ व स्वच्छ रखने के साथ ही जनसामान्य की जानकारी के लिए विभागों की रोजगारपरक एवं महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी के लिए कार्यालय के बाहर वाल राइटिंग की जाए। साथ ही प्रत्येक विभाग द्वारा कराए जा रहें निर्माण कार्यों की पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए नागरिक सूचना पट्ट को अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए।
सीडीओ आरसी तिवारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला योजना में कम खर्च करने वाले विभाग इस माह के अंत तक प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य शुरू होने पर कार्यस्थल पर सिटीजन इंफॉर्मेशन बोर्ड अनिवार्य रूप से स्थापित करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी,परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त,मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सौन,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत,जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी,जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम,ईई पीडब्ल्यूडी संजय पांडे,जल निगम वीके रवि,सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।