बागेश्वर:शासकीय विभागों से सम्पर्क करेंगे मानक मित्र

ख़बर शेयर करें

05 मार्च] 2025 बागेश्वर। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च] 2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरों के द्वारा शासकीय विभागों हेतु क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। जिसके लिये सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय पंडित बद्री दत्त पाण्डे परिसर बागेश्वर के विज्ञान विषय के 10 बी0एड0 प्रशिक्षुओं का चयन मानक मित्र हेतु किया गया है। आज विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा0इ0का0 बागेश्वर में 10 मानक मित्रों को भारतीय मानक ब्यूरों के द्वारा विश्व अधिकार दिवस के अवसर पर संचालित क्वालिटी कनेक्ट अभियान संदर्भित प्रशिक्षण दिया गया। अभियान के तहत मानक मित्र दो टोलियों में जिलाधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय] मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय समेत समस्त विभागों में सम्पर्क करेंगे तथा यह जानकारी देंगे कि समस्त विभाग भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा प्रमाणित उचित गुणवत्ता की विश्वसनीय सामग्री का क्रय करें। परिवहन विभाग से यह अनुरोध किया जायेगा कि वे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत इस बात को भी आम जनमानस को बताएं कि दुपहिया वाहन चलाते समय प्रयुक्त हेलमेट आई0एस0आई0 मार्क का हो। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग जल संस्थान आदि द्वारा क्रय अथवा प्रयुक्त किया जाने वाला सरिया सीमेन्ट पाईप बी0आई0एस0 प्रमाणित हो। कार्यालयों में प्रयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर लेपटॉप] एल0ई0डी0 बल्ब आदि इलेक्ट्रानिक उत्पाद रजिस्ट्रेसन मार्क देखकर ही खरीदें। घरेलू आभूषणों की खरीद हेतु भी हॉलमार्क चिन्हित आभूषण खरीदें। प्रत्येक ज्वैलरी में मगनीफाईन ग्लास की सहायता से 6 अंको का एच 0यू0आई0डी0 कोड देखकर ही खरीदें। जिससे शुद्धता का आश्वासन मिलता है। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस से पूर्व मानक मित्रों के द्वारा समस्त विभागों में अभियान संचालित किया जायेगा।

इस अवसर पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ0का0 बागेश्वर मं गठित मानक क्लब के परामर्शदाता दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा विद्यालयों में मानक क्लबों का गठन किया गया है ताकि छात्र-छात्राएं स्वंय जागरूक हों तथा अपने परिवारजनों तथा समाज के अन्य लोगों को भी इस बात के लिये जागरूक करें कि वे उच्च गुणवत्ता की विश्वसनीय बी0आई0एस0 प्रमाणित सामग्री ही क्रय करें। 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस से पूर्व चयनित मानक मित्रों के द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में अभियान संचालित किया जायेगा। इस अवसर पर बी0एड0 विभागाध्यक्ष पंकज दुबे तथा बी0एड0 प्रशिक्षु भावना पंत] सविता भौर्याल] पूजा परिहार लक्ष्मी पपोला] निशा] अनिशा त्रिपाठी] पूनम नितिन गोस्वामी नेहा माजिला] पूजा जोशी आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad