हल्द्वानी में आयोजित होने जा रहा है राज्य स्तरीय सैनिक सम्मेलन
हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह के तहत गुरुवार 6 नवंबर को हल्द्वानी में राज्य स्तरीय सैनिक सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
कार्यक्रम स्थल एमबी इंटर कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कैबिनेट मंत्री और सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री गणेश जोशी ने आयोजन की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, भोजन, शौचालय और पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सम्मेलन में शामिल प्रत्येक पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिवारों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी देना है।सम्मेलन में सम्मानित की जाने वाली वीर नारियों के लिए भी विशेष बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, महापौर नगर निगम हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से. नि.) रमेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

