बागेश्वर,पंचायत चुनाव को लेकर कड़े निर्देश : पारदर्शिता, व्यय अनुशासन और व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी – जिलाधिकारी

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,
पंचायत चुनाव को लेकर कड़े निर्देश : पारदर्शिता, व्यय अनुशासन और व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी – जिलाधिकारी

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशीष भटगांई ने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की और निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण कार्य में सभी अधिकारी पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। छोटी सी लापरवाही भी पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सभी स्तरों पर सजगता आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यय से संबंधित किसी भी प्रस्ताव में अनावश्यक बजट से बचा जाए और सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ही किए जाएं।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एआरटीओ अमित कुमार को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों के लिए सटीक रूटमैप तैयार करें और प्रत्येक वाहन की आवाजाही को पूर्व से चिन्हित कर समुचित योजना बनाएं। चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमारआदित्य तिवारी को निर्देश दिए गए कि पर्याप्त डॉक्टरों की तैनाती की जाए तथा जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहें।

बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग और जल संस्थान को पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों की गोपनीयता और निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के प्रयोग और अनाधिकृत फोटोग्राफी को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को विभागवार जिम्मेदारियाँ की समीक्षा की गई। इसमें अपर जिलाधिकारी को कानून-व्यवस्था, जिला विकास अधिकारी को कार्मिकों की नियुक्ति, मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रशिक्षण, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को टेंट एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था, जिला पंचायत राज अधिकारी को मतपत्र वितरण, समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुविधाएं सुनिश्चित करने की,
इसके अतिरिक्त, उप जिलाधिकारियों को आचार संहिता, एआरटीओ को यातायात प्रबंधन, वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्वाचन व्यय, जिला सूचना अधिकारी को मीडिया प्रबंधन तथा पूर्ति अधिकारी को खानपान की व्यवस्था के दायित्वों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे सजग रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करें ताकि जनपद में पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें।

Ad Ad
Ad Ad