उत्तराखंड : यहां पहाड़ी क्षेत्र में स्कूल परिसर में गुलदार दिखने से दहशत में छात्र व ग्रामीण

Ad
ख़बर शेयर करें

स्कूल परिसर में गुलदार दिखने से दहशत में छात्र
अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम के निकट भगरतोला प्राथमिक स्कूल परिसर में बीती शनिवार को गुलदार घुस आया था। इससे अभिभावकों और बच्चों में दहशत का माहौल है।

डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं, अभिभावकों ने गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भगरतोला गांव में इन दिनों गुलदार की दहशत है। सामाजिक कार्यकर्ता रेवाधर पांडे ने बताया कि गुलदार की दहशत से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं।

गुलदार की दहशत में कम बच्चे स्कूल पहुंचे

गरुड़। प्राथमिक विद्यालय तैलीहाट में गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही है। चार दिन बाद भी स्कूल में पर्याप्त छात्र नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार को 28 में से 18 छात्र ही स्कूल पहुंचे हैं। हालांकि वन विभाग ने स्कूल परिसर में ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं। मालूम हो कि शुक्रवार को विद्यालय में गुलदार दिखने के बाद बच्चे घरों को चले गए थे। शनिवार को बैठक के बाद स्कूल खुला, लेकिन छात्र संख्या कम रही।
सोमवार को संख्या बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन पर्याप्त छात्र नहीं पहुंचे।

Ad Ad
Ad Ad