बागेश्वर:रन फॉर यूनिटी के तहत जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का सफल आयोजन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

📌रन फॉर यूनिटी के तहत जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का सफल आयोजन

रविवार को खेल विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका, पुरुष ओपन एवं महिला ओपन वर्ग शामिल रहे।
युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ आरे बाईपास, कपकोट मार्ग होते हुए द्वारसो पुल से वापस डिग्री कॉलेज गेट तक संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में कुल 110 पुरुष एवं 60 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न वर्गों में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं—
बालक वर्ग (14–17 वर्ष): योगेश कुमार, नवनीत कुमार, चित्रांशु, सूरज चंद, करण कुमार, नितेश गोस्वामी।
बालिका वर्ग (14–17 वर्ष): देवाशी, मान्यता, हिमानी, दीपाशा परिहार, भूमिका भट्ट, यशिका देवली।
पुरुष ओपन वर्ग: अनिल कुमार, रोशन कुमार, नीरज कुमार, लक्ष्मण कुमार, शांतुक, रवि।
महिला ओपन वर्ग: खुशबू आर्य, वर्षा आर्य, इमला, साधना, मंजू खेतवाल, अंजलि बिष्ट।

इस अवसर पर सहायक निदेशक डेयरी अनुराग मिश्रा, प्रभारी खेल अधिकारी गुंजन बाला, पूनम मेहता, राजेंद्र सिंह, गणेश धपोला एवं नीरज पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad