बागेश्वर: ड्यूटी प्वाइंटों व सुरक्षा गार्दो में सतर्कता से तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने मनाई दीपावली।

ख़बर शेयर करें

ड्यूटी मैं मौजूद पुलिस अधिकारी /कर्मचारी गणों की गई हौसला अफजाई

   *दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जनता की सुरक्षा के लिए श्री चन्द्रशेखर घोडके एसपी बागेश्वर द्वारा जनपद में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी बागेश्वर स्वयं मिठाई लेकर ड्यूटी प्वाइंट व सुरक्षा गार्दो में नियुक्त पुलिस कर्मियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे।* उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की तथा अच्छी ड्यूटी करने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की।

इस दौरान शहर में मुख्य बाजार और चौराहों/ गार्दो पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे।
एसपी बागेश्वर ने दीपावली पर्व पर घर-परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचकर उन्हें मिठाई वितरित की गयी।
अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अचानक जनपद के पुलिस अधीक्षक को देखकर जवानों के चेहरे पर खुशीयां देखने को मिली।
सभी कर्मियों ने भी एसपी बागेश्वर को दीपावली की बधाई दी।