पहाड़ों को जाने वाले ध्यान दें, रात्रि काल में इन संवेदनशील मार्गों में नहीं होगा आवागमन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी– पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात की वजह से भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगह मलबा आ रहा है जिससे वहां खतरे की स्थिति बनी हुई है। साथ ही हैड़ाखान रोड पर भी भूस्खलन हो रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस ने रात्रि आवागमन पर रोक लगा दी है। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक भवाली – अल्मोड़ा रूट पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है इसी तरह बारिश होने के कारण काठगोदाम से ऊपर पर्वतीय इलाकों में भी रात को नहीं जाने दिया जाएगा। केवल आपातकालीन स्थिति में और आवश्यक सेवाओं को ही इस रूट में जाने की परमिशन दी गई है जैसे ही मौसम का अलर्ट समाप्त होगा और हालात सामान्य होंगे तो फिर से यातायात रात को सामान्य कर दिया जाएगा।

Ad