बागेश्वर: विवेकानन्द विद्या मन्दिर इंटर कालेज मंडलसेरा में आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 19/11/202/4 को विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा बागेश्वर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 157 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मन्त्री श्रीमान डोमेश्वर साहू जी तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगाई रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश शर्मा एम. डी. मैग्नेसाइट लिमिटेड अल्मोड़ा द्वारा की गई। इस अवसर पर हाईस्कूल में 74 और इंटर में 78 छात्र छात्राओं की माताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ए एस तोपाल द्वारा सभी छात्र/छात्राओं की माताओं को उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर उन्हें शुभकामनाएँ दी, तथा अनुशासित – रहकर जीवन में जानो बड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक कुंदन सिंह परिहार , सह प्रबंधक आशीष धपोला , अध्यक्ष उत्तम सिंह टाकुली, जन शिक्षा समिति के सह प्रदेश निरीक्षक ईश्वरी दत्त जोशी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के जिला संघ चालक रणजीत सिंह भण्डारी जी साहित अनेक अभिभावक तथा शिक्षक उपस्थित रहे।