बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

ख़बर शेयर करें

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर में आज शिक्षक दिवस भव्य समारोह के साथ मनाया गया। यह विशेष दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक तथा भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार पांडेय, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा कांडपाल और संरक्षिका श्रीमती मोहिनी पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन रोहित खेतवाल और चांदनी दानू ने किया।प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार पांडेय ने इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। समारोह की समग्र व्यवस्था श्री मोहन सिंह कुंवर, श्री प्रकाश सिंह धपोला और श्री जीवन राम द्वारा की गई। इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad