बागेश्वर: जन शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड के 35 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ विधायक पार्वती दास ने किया
बागेश्वर: विधायक पार्वती दास ने कहा कि खेलों को सरकार ने आगे बढ़ाया। जिले के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जन शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड 35 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का जिले आयोजन हो रहा है। जिसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ होनहार खिलाड़ियों को मिलेगा। उन्होंने नुमाइशखेत मैदान में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित होगी। अध्यक्षता जिपंअ बसंती देव ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्या भारती के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरी दत्त जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से शिशुओं का सर्वांगीण विकास होगा। इस मौके पर विभाग प्रचारक कमल, रणजीत सिंह भंडारी, नंदन सिंह अल्मियां, राजेंद्र, आलम सिंह उनियाल, प्रकाश पंत,भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, अव्वल सिंह तोपाल, तारा सिंह रावत, भरत, कैलाश चंद्र जोशी, संजय साह,राजेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।उधर बीडी पांडे कैंपस खेल मैदान पर आयोजित शिशु व बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हिमांशु पिथौराग़ढ़ प्रथम, बालिका वर्ग में गुंजन उपाध्याय बागेश्वर, 200 मीटर बालक वर्ग में नमन, बागेश्वर, बालिका वर्ग में हेमा भिक्यािसैंण, शिशु वर्ग 400 मीटर में हिमांशु अधिकारी, बालिका में शोभा, बाल वर्ग में ऋषभ, बालिका वर्ग में कोमल बिष्ट नैनीताल प्रथम रही।