बागेश्वर:आपदा प्रभावितों के साथ प्रशासन, हर कदम पर रहेगा साथ : जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पौसारी, बैसानी और सुमटी के प्रधानों एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रभावितों की हर संभव मदद प्राथमिकता पर की जाएगी और किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और विक्टिम लोकेटिंग कैमरा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लगातार खोजबीन कर रही हैं। प्रभावित परिवार यदि किसी तरह की व्यक्तिगत क्षति का विवरण प्रशासन को उपलब्ध कराते हैं तो उसकी जांच कर शीघ्र मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिसंपत्तियों जैसे पैदल मार्ग, पुलिया, आंगनबाड़ी और स्कूल की क्षतियों का आंकलन कर लिया गया है तथा उनकी मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराई जाएगी। संचार सेवाओं की बहाली पर भी कार्यवाही जारी है।

विस्थापन के विषय पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रभावितों को नियमों के अनुसार स्थानीय स्तर या अन्यत्र विस्थापन की सुविधा दी जाएगी। ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तावित अग्नयारटोली भूमि पर प्रशासन भू-गर्भीय सर्वेक्षण कराएगा। इस हेतु एक विशेष टीम का गठन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने प्रधानों से क्षति सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि प्रशासन और जनता की साझा सकारात्मकता से ही आपदा प्रबंधन के प्रयास सफल होंगे। उन्होंने सभी रेस्क्यू टीमों को “एक्स्ट्रा एफर्ट” लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आर. सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल, एसडीएम अनिल रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, एसडीआरएफ के संतोष सिंह, एनडीआरएफ के आनन्द सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad