बागेश्वर स्वीप टीम इस विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान को प्रेरित करने के लिए कर रही है ये?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले की दिनों विधानसभाओं में आगामी १४फरवरी को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागेदारी हो इस उद्देश्य से स्वीप टीम लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है इसी क्रम में कुमाऊं का भाई बैणों, है जाओ तय्यार…….
स्वीप टीम मतदाताओं को लोक गीत, स्लोगन और पपेट शो के माध्यम से जागरूक करने में मशगूल है। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में स्वीप टीम ने आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पुरडा में बच्चों के बीच संविधान और लोकतंत्र पर आधारित क्विज आयोजित किया।टीम ने कठपुतली नाटक के द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। क्विज में अव्वल आए बच्चों को टीशर्ट, मास्क पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। स्वीप के नीरज पंत ने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की जानकारी बच्चों को दी। प्रमोद जोशी ने कुमाऊं का भाई बैणों, है
जाओ तय्यारा……. लोक गीत गाकर मतदान के महत्त्व को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सोनिया गौरव ने की, संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी ममता पांडेय ने किया। स्वीप टीम के गोविंद प्रसाद, अनिल पांडेय, सुरेश खोलिया, सुनील भट्ट, डी एल वर्मा,शंकर टम्टा, हरीश फर्स्वाण ने स्वीप की थीम पर चर्चा की। शिक्षिका दीपा मेहता, कविता राणा,किरण बाला, चंद्रप्रभा मिश्रा आदि ने विचार रखे।

Ad Ad