बागेश्वर: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की बागेश्वर इकाई ने राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी अल्मोड़ा की बदहाल हालातो को लेकर डीएम के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,राज्य मंत्री अजय टम्टा और मुख्यमंत्री के लिए भेजा ज्ञापन…
बागेश्वर:राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी अल्मोड़ा की बदहाल हालातो से अल्मोड़ा तक कई स्थानों पर घंटे का जाम लग रहा है इससे हमारे अल्मोड़ा बागेश्वर रानीखेत के साथ-साथ थल मुनस्यारी बेरीनाग के व्यापारी एवं जनमानस अत्यधिक प्रभावित हो रहा है इस समस्या को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की बागेश्वर इकाई ने जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,राज्य मंत्री अजय टम्टा और मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर माननीय जिलाधिकारी महोदय से शीघ्र ही स्थानीय पैदल पुल को खोलने समेत अस्पताल के आसपास यातायात व्यस्था सुधारने हेतु आग्रह किया।साथ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हरीश सोनी, जिला महामंत्री अनिल कार्की, संरक्षक गीता रावल, जिला संगठन मंत्री मनीष पाण्डेय, संयुक्त सचिव राहुल साह उपस्थित थे।