बागेश्वर: इन्फ्रेन्ट्री बटालियन टी.ए. (पर्यावरण ) कुमाँऊ की स्वीकृती हेतु मुख्यमंत्री को डीएफओ बागेश्वर के माध्यम से प्रमुख ने मांग पत्र भेजा

ख़बर शेयर करें

आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण / जलवायु परिवर्तन को देखते हुए – 130 इन्फ्रेन्ट्री बटालियन टी.ए. – (पर्यावरण ) कुमाँऊ की स्वीकृती हेतु मुख्यमंत्री को डीएफओ बागेश्वर के माध्यम से प्रमुख ने मांग पत्र भेजा !

घटते वन क्षेत्र को विस्तार देने की मुहिम हेतु ब्लॉक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू ने डीएफओ बागेश्वर के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा कि आकांक्षी विकास खण्ड – कपकोट के वन क्षेत्र – ग्लेशियर रैन्ज और वन क्षेत्र कपकोट तथा धरमघर के अन्तर्गत पिछले कुछ वर्षो से वनाग्नि से जंगल के जंगल नष्ट हो रहे है और दुलर्भ औषधीय जडी – बूटी भी विलुप्ति की कगार में आ चुके है । और बनाग्नि के कारण जंगल नष्ट होने से जंगली जानवरो का आतंक आबादी क्षेत्रों में बढ गया है !
प्रमुख ने कहा बढ़ते वायु प्रदुषण , हिमालयी जैव विविधता संरक्षण , एवं जलवायु परिवर्तन तथा मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए कम समय में वन विकसित करने की नई तकनीकी व मानव संसाधन बढाने की आवश्यकता है !
जिसके लिए उन्होंने भूतपूर्व सैनिको व ट्रैरिटोरिएल आर्मी की उत्तराखण्ड में गठित – 130 इन्फ्रेन्द्री बटालियन – टी.ए. (पर्यावरण) कुमाँऊ की एक कम्पनी आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट के वन क्षेत्र ग्लेशियर रैन्ज के कर्मी विनायक , शामा विनायक , अथवा वन क्षेत्र – कपकोट के बैडामझेडा – करीमपुर अथवा वन क्षेत्र – धरमघर के अनतर्गत जहाँ वनविभाग की डी श्रेणी की भूमि उपलब्धता हो वहाँ खोलने का मांग पत्र प्रेषित किया !
इस अवसर पर भूतपूर्व सुबेदार श्री कैलाश पन्त , प्रकाश दानू , तारा सिंह , राकेश सिंह आदि थे।