बागेश्वर:sbi तिराहे में प्रदेश के मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग बागेश्वर का सामूहिक पुतला दहन किया गया।

Ad
ख़बर शेयर करें

आज 20।03।2025 को sbi तिराहे में प्रदेश के मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग बागेश्वर का सामूहिक पुतला दहन किया गया।

जिलाध्यक्ष संघर्ष वाहिनी कवि जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में जहाँ बेरोजगारी बड़ती जा रही है वही भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में शराब की दुकाने खोल कर नशे कों बढ़ावा देने का काम कर रही है और बागेश्वर जिले में सभी नई शराब की दुकानों खुलने का पूर्ण रूप से विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर का आबकारी विभाग शराब माफियाओ कों संरक्षण दे रहा है। बागेश्वर की शराब की दुकान/बार में mrp से ऊपर और नाबालिकों कों शराब पिलाई और बेचीं जा रही है।

पुतला दहन में कवि जोशी जिलाध्यक्ष संघर्ष वाहिनी, नवनीत बिष्ट जिला महामंत्री, प्रकाश पाण्डेय जिला संरक्षक , सुनील पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष, संस्कार भारती,दिब्यांशु पिंडारी,पूरन मेहता,चंदन कोरंगा, दीपक मिश्रा, राजेन्द्र पाण्डेय, मिथुन कुमार, नवीन चौबे, जगदीश पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Ad Ad
Ad