बागेश्वर: खोली में खेल मैदान और जिला अस्पताल के निर्माण पूर्व की सभी औपचारिकताएं समय से पूर्ण करें विभाग। डीएम

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को खोली में स्वीकृत जिला चिकित्सालय के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण से पूर्व जो अवशेष औपचारिकताएं शेष रह गई हैं उनको शीघ्र पूरा करें। उन्होंने खोली में ही बनने वाले खेल स्टेडियम व क्रिटिकल केयर ब्लाक के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  जिलाधिकारी ने खोली में बनने वाले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के आसपास जो भूमि हस्तांतरित या अधिग्रहित की जानी है उस पर तेजी से कार्य करें ताकि शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। सीएमओ डा.कुमार आदित्य तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा खोली में 200 बेड का जिला अस्पताल प्रस्तावित है जिसको शासन से मंजूरी मिल चुकी है। बताया कि यहां पर अस्पताल के अलावा 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाया जाना भी प्रस्तावित है। कहा कि चिकित्सालय का मानचित्र तैयार करने में आने वाले समय की जनसंख्या व मरीजों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा गया है। परिसर में वाहन पार्किंग,अग्निसुरक्षा,एंबुलेंस गैराज का भी ख्याल रखते हुए प्रस्ताव बनाया गया है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल को लेकर शेष औपचारिकताओं की शीघ्र पूर्ति करते हुए आवश्यकतानुसार शासन से धन की मांग करें,ताकि शीघ्र कार्य प्रारंभ किया का सके। जिलाधिकारी ने खोली में ही बन रहे खेल स्टेडियम के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, ब्रिटकुल के अधिकारी मंजीत देशवाल,तहसीलदार दलीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।