बागेश्वर:सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश


बागेश्वर, 25 अप्रैल 2025 (सू.वि.) — जिले में सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी और इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों—उपजिलाधिकारी, परिवहन, पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग—को निर्देशित किया कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों, जैसे ओवरलोडिंग, तेज गति से वाहन चलाने और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमित चेकिंग अभियान चलाकर कठोर चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शहरी क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर अक्सर लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त करते हुए, जिलाधिकारी ने इसके कारणों की पहचान कर त्वरित और दीर्घकालिक समाधान योजनाएं बनाने को कहा।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चिन्हित ‘ब्लैक स्पॉट्स’ पर सुरक्षा उपाय जैसे क्रैश बैरियर, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक बोर्ड शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सड़कों पर मौजूद गड्ढों की तत्काल मरम्मत युद्धस्तर पर करने और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की चेतावनी दी।
यदि किसी कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठता है, तो जांच के बाद संबंधित अधिकारी या एजेंसी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को यातायात में बाधा बताते हुए प्रभावी और निरंतर हटाने का अभियान चलाने तथा व्यापार मंडल के साथ समन्वय स्थापित कर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अजय शाह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय पांडे और ए.के. पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


