रंगों के त्योहार होली हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, छलड़ी पर लोगों ने एक दूसरे को लगाया अबीर, गुलाल और खूब चली पिचकारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज होली का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला लोगों ने घर घर,सड़क हो या पैदल मार्ग हर जगह एक दूसरे से होली मिलन किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी वहीं बागेश्वर में भी होली को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिला लोगों ने एक दूसरे से मिलन कर रंगा और गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी इस त्योहार को लेकर बच्चों ने भी खूब पिचकारियां चलाई और खुशी के साथ त्योहार को मनाया साथ ही लोग जगह जगह पहाड़ी व होली के गीतों में नाचते गाते भी नजर आए

Ad Ad