बागेश्वर: ग्राम पंचायतों के परिसीमन का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

ग्राम पंचायतों के परिसीमन का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों के प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्तावों का 14 अगस्त से 16 अगस्त तक अनन्तिम प्रकाशन पर आपत्तिया आमंत्रित की गयी थी। अनन्तिम प्रकाशन में विकास खण्ड कपकोट की 03 नई ग्राम पंचायतें में ग्राम पंचायत बास्ती से द्वारी, ग्राम पंचायत बैसानी से पौसारी तथा ग्राम पंचायत लीली से छुरिया पुनर्गठित की गयी है। आपत्ति निस्तारण समिति की बैठक व निर्धारित अवधि में कोई भी आपत्ति प्राप्त न होने के कारण अनन्तिम पुनर्गठित ग्राम पंचायतों का जनसामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन किया गया है।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि ग्राम पंचायतों के परिसीमन का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद की शेष ग्राम पंचायतों के क्षेत्र गत परिसीमन वर्ष 2019 के अनुसार यथावत रहेगें। ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों का परिसीमन किसी भी कार्यदिवस में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय,जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है।

Ad Ad