बागेश्वर: रवाईखाल क्षेत्र के फटगली ग्राम पंचायत के कुनार में पराली जलाने की आग ने घर को लिया चपेट में 2 मवेशी की झुलसने से गई जान


बागेश्वर रवाईखाल क्षेत्र के फटगली ग्राम पंचायत के कुनार में कल दोपहर अचानक खेतों में पराली जलाने की आग ने हवा के झोके के साथ ललित चन्द के मकान को लपटों में घेर लिया देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया जिस कारण घर के मवेशी एक गाय व एक बछड़ा बूरी तरह जलकर मौत हो गई इसके अलावा घर का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया घर के सदस्यों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। दोपहर का समय होने व गाँव में पानी की समस्या होने के कारण आग पर काबू पाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।



