फायर टीम बागेश्वर ने जंगल से आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ रही आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को होने से रोका।

ख़बर शेयर करें

दिनांक- 18/02/2025 समय 14:46 बजे MDT सैट के माध्यम से FS बागेश्वर को काफलीगैर क्षेत्र कठपुड़िया के निकट जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO श्री ,जी.एस. रावत के कुशल मार्गदर्शन में फायर यूनिट fs से घटना स्थल पर पहुंची। आग काफलीगैर क्षेत्र कठपुड़ियाछीना के जंगल में लगी थी जो आबादी वाले क्षेत्र में तेजी से फैल रही थी, आग आवासी लोगों के घास क लूटो तक फैलकर अपना विकराल रूप ले चुकी थी, जिसे नियंत्रण करना किसी जोखिम एवं चुनौतीपूर्ण कार्य से कम नहीं था। फायर यूनिट द्वारा साहस भरते हुए आग की लपटों एवं फैली धुएं पर वॉटर टेंडर वाहन से पम्पिंग कर होज रील द्वारा आग पर पानी डालकर खुद को आग से सुरक्षित रखते हुए आग को नियंत्रित किया। तथा पूर्ण रूप से बुझाया गया । फायर यूनिट द्वारा आग को आबादी वाले क्षेत्र एवं उनके आवासीय घरों को आग से सुरक्षित किया गया ।
उक्त घटना में फायर यूनिट को अग्निशमन कार्य में लगभग 4 घंटे का समय लगा ।तथा 2 वॉटर टेंडर पानी व्यय हुआ आग से स्थानीय निवासी हरीश चन्द्र पाण्डे के चार घास के लूटे झुलस गए, अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

फायर यूनिट में कार्यरत टीम-
Lfm नवीन जोशी, चालक चंद्र प्रकाश, fm रमेश जोशी, FM नीरज सिंह , FW रश्मि , Fw पूजा , fw लोकेश ,Fw अंजना सुप्याल , FW रीता राणा,

Ad Ad