बागेश्वर:यहां मकान में लगी आग को फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पूर्ण रूप से बुझाकर बड़ी घटना को होने से रोका।देखें वीडियो


दिनांक 05/07/2025 को समय शाम 18:18 बजे ग्राम गोदिया धार तिलाड़ी कपकोट में मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई l सूचना प्राप्त होते ही I/C श्री दिनेश चन्द्र पाठक के नेतृत्व मै फायर यूनिट कपकोट तत्काल मौके हेतु प्रस्थान हुई, घटनास्थल मुख्य सड़क से पैदल काफ़ी दूर था जहाँ फायर सार्विस का वाहन पहुंचना असम्भव था, फायर यूनिट कपकोट शीघ्र ही फायर एक्सटिंगूशर व फायर बाल लेकर घटना स्थल पहुंचे देखा तो आग गिरीश चंद्र जोशी s/o श्री संपूर्णानंद जोशी के मकान में लगी थी, घर तेज लैपटो’ के साथ जल रहा था फायर यूनिट द्वारा तत्काल पास में बने पानी की टंकी से बाल्टियों से भरकर स्थानीय लोगो की मदद् सेआग को बुझाना आरम्भ किया कड़ी मस्सकत के बाद फायर यूनिट द्रारा आग पर काबू पाया गया फायर यूनिट द्रारा घर के दो बड़े बक्से 4 छोटे बक्से एक अलमारी व दो गैस सिलैंडर भरे हुए, चार कमरो को सुरक्षित बचा लिया गया l आग से आस पास के मकानों को आंसिक नुकसान हुआ है आग में किसी भी प्रकार की जनहानि व पशु हानि नहीं हुई l



