बागेश्वर:मकान में लगी आग को फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पूर्ण रूप से बुझाकर बड़ी घटना को होने से रोका।

मकान में लगी आग को फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पूर्ण रूप से बुझाकर बड़ी घटना को होने से रोका।

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में दिनांक 17/03/2025 को समय 02: 45 बजे MDT के माध्यम से फायर यूनिट कपकोट को हरसिंगाबगड़ में एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । प्रभारी फायर यूनिट कपकोट के नेतृत्व में फायर टीम घटना स्थल पहुंची।

आग हरसिंगाबगड में चँचल सिंह S/o भगत सिंह के मकान में लगी थी। रात के अंधेरे में अग्निशामक कार्य को करते हुए फायर टीम की कड़ी मेहनत से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया तथा आस पास के अन्य घरों को आग से सुरक्षित किया गया ।

फायर यूनिट की त्वरित कार्यवाही से आधे दर्जन घरों को आग से होने वाली अनहोनी को रोका गया।
फायर टीम विवरण-
1- लीडिंग फायरमैन-दिनेश चन्द्र पाठक।
2-चालक-पवन कुमार।
3- फायरमैन – जगदीश काण्डपाल।
4-फायरमैन-पुष्कर सिंह।
5-फायरमैन-हयात सिंह।
6-फायरमैन-हरक सिंह।

