बागेश्वर:त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 1120 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इनमें 560 पीठासीन अधिकारी और 560 मतदान अधिकारी प्रथम शामिल

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात 1120 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इनमें 560 पीठासीन अधिकारी और 560 मतदान अधिकारी प्रथम शामिल हैं। इन सभी कार्मिकों को चार व पांच जुलाई को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एकता बोहरा भी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad