बागेश्वर-बिलौना में गणेश पूजा महोत्सव का भव्य शुभारंभ बीते 18 सालों से होता आ रहा है यहां गणेश पूजा का आयोजन

ख़बर शेयर करें

जहां पूरे देश मे आज गणेश चतुर्थी पर गणेश पूजा का आयोजन हो रहा है वहीं बागेश्वर जिले के बिलौना में भी गणेश महोत्सव का भव्य उदघाटन हुआ बिलौना की गणेश पूजा की अगर बात करें तो यह प्रदेश में अपना विशेष स्थान रखती है जिले की यह गणेश पूजा 2004 से लगातार आयोजित होती आ रही है और इस साल इस गणेश पूजा को 18 साल हो गए हैं।आज सुबह सर्व प्रथम कदनी वृक्ष स्थापित कर पूजा क्षेत्र से सामण धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गणेश पूजा का भव्य शुभारंभ किया गया बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक तेज सिंह धनौला और चंदन सिंह नगरकोटी मौजूद रहे ।इस अवसर पर पुरोहित पंडित भुवन चंद्र कांडपाल द्वारा पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की गई वहीं कार्यक्रम के दौरान चंदन पांडे ,राजा सुयाल,गोविंद सुयाल,सुरेंद्र मनवाल,सुरेश पांडेय,जगदीश सिंह नेगी,ललित दफौटी,महेश दफौटी,दीपक सिंह,गोपाल सिंह नगरकोटी,जसौद फर्त्याल,हेमंत टाकुली,यशवंत धनौला,हरीश सिंह सुयाल,हेमू गाड़िया,रोबिन ऐठानी, नरेंद्र कोरंगा,पूरन बिष्ट,मनोज पांडे,लक्ष्मण सिंह धनौला आदि मौजूद रहे।वहीं कमेटी द्वारा जानकारी दी गई कि इस साल की गणेश पूजा महोत्सव सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मनाई जा रही है ।इस दौरान सायं काल भजन कीर्तन,व सुंदरकांड का आयोजन होगा महोत्सव सात दिन तक चलेगा और सातवें दिन साम के वक्त समण धाम के पास गणेश शिला के सम्मुख सरयू नदी में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

Ad Ad