बागेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव।

ख़बर शेयर करें

*सावन का महीना घटायें घनघोर, आज कदम्ब की डाली झुले राधा नन्द किशोर *

बागेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव।

डॉ0 अलकनंदा अशोक अध्यक्षा उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन,की प्रेरणा से दिनांक 12-08-2021 को जिलाध्यक्षा उपवा निधि, श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
उपवा जिलाध्यक्षा के आवास में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग व सुंदर कार्यक्रम जैसे- तीज क्वीन परिधान/ड्रेस प्रतियोगिता, महेंदी, संगीत, नृत्य प्रतियोगिता आदि प्रस्तुत किये गये । संगीत, नृत्य का मुख्य केन्द्र स्लिप सिस्टम रहा स्लिप में आये शीर्षक के अनुसार ही प्रतियोगियों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई। पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उपवा जिलाध्यक्षा निधि श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दिव्या भंडारी को तीज क्वीन से नवाजा गया तथा तीज क्वीन की फर्स्ट रनरअप गीता रावत, द्वितीय रनरअप प्रिया महर को आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया।
रंगारंग तीज महोत्सव में कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार आर्या, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बागेश्वर द्वारा किया गया।

Ad Ad